धमतरी
कुरुद, 12 जून। सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में गायत्री प्रज्ञा मंडल के दुष्यंत साहू, लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, मोक्षमदन साहू की मां गैंदी बाई की स्मृति में प्रदत्त आदि माता गायत्री की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा जी जामगांव से पधारे ऋषिपुत्र ओमप्रकाश साहू, संतोष साहू, तातु धीवर, के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस शोभा यात्रा व द्वितीय दिवस वैदिक मंत्रों से प्राण प्रतिष्ठा कर तीन कुंडीय गायत्री यज्ञ व प्रज्ञा पुराण की कथा में ऋषि पुत्र ओम प्रकाश साहू ने बताया कि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य ऋषि विश्वामित्र, गुरु वशिष्ठ, संत तुलसीदास ,सत्य कबीर की श्रंखला में इक्क्सवी शताब्दी के युग दृष्टा महापुरुष थे ,जिन्होंने अपनी कलम से यजुर्वेद, सामवेद,ऋग्वेद, अथर्ववेद व अखंड ज्योति, युग निर्माण की स्थापना कर पूरे विश्व में अपने विचार व संदेश को पहुंचाया है। उनका एक ही सपना था विश्व बंधुत्व, शांति, भाईचारा, व राम राज्य की स्थापना । गायत्री परिवार की स्थापना गुरुदेव ने 1926 में हरिद्वार में की व शांतिकुंज आश्रम को पूरे विश्व का मुख्यालय केंद्र बिंदु बना ,नारा दिया, मानव मात्र एक समान , जाती वंश सब एक समान, हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा, नशा नाश की जड़ है, जैसे अनगिनत नारों से देश समाज को समता समानता रूपी नई दिशा प्रदान की।
इस अवसर पर चमन लाल साहू,गोदावरी साहू, गणेश राम सोन,गिरिजा सोन, राखी साहू, कविता, वंदना, गौरी बाई, मूंगा, मेनका , लता बाई, धनंजय, टोमन साहू गायत्री परिवार प्रमुख नर्सिंग पटेल, जागेश्वर साहू,राजेश, संजय , कमल साहू,रमेश यादव, भागीरथी , फोफी पटेल,, रामलाल , गिरेश साहू, किसून निषाद ,जगदीश साहू,रूपेश सोनी, डेहर साहू, जीवन ,शंकर, गौरीशंकर ,डोमेश ,दीपक साहू, नंद कुमार, दीपक पटेल,, गणेश कश्यप, फलेंद्र साहू आदि उपस्थित थे ।


