धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जून। वन प्रबंधन अधिनियम लागू होने की वजह से अभी तक कई वन ग्रामों के आवर्ती चराई क्षेत्र में गौठान शुरू नहीं हुआ है। इन गौठान की संख्या जिले में 48 है। इन जगहों पर गोठान संचालन के लिए अब वन अमला को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि इन क्षेत्रों में गौठान शुरू हो सके। इन क्षेत्रों में गौठान शुरू होने के बाद यहां के ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। साथ ही कई तरह के फायदे भी मिलेंगे।
प्रदेश सरकार की महती गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन करने जिले में लगातार कवायद की जा रही है। इसके बाद भी आवर्ती चराई क्षेत्र के 48 गौठान अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इन गोठानों को शुरू करने शासन स्तर से पूरी तैयारी है। इन गोठानों को संचालित करने के लिए वन विभाग के मैदानी अमले की कार्यशाला सह प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 10 जून को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया। वन कर्मचारियों को गोठानों में गोबर खरीदी, गौठान समिति, स्व-सहायता समूह, गोठानों को मल्टी एक्टिविटी केंद्र के रूप में विकसित करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इनमें आवर्ती चराई क्षेत्र के गोठानों के उचित रखरखाव, प्रबंधन, उसमें संचालित की जाने वाली विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियां इत्यादि शामिल हैं। दरअसल जिले में अभी तक 48 आवर्ती चराई क्षेत्र के गौठान वन प्रबंधन अधिनियम की वजह से शुरू नहीं हो पाए। किंतु प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख छग शासन से आवर्ती चराई इकाई में संरचना निर्माण और विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए नए दिशा-निर्देश मिले हैं।
स्थायी व पक्का निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा
आवर्ती चराई इकाई में कोई भी स्थायी एवं पक्का निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा, किंतु मवेशियों के बैठने के लिए लोकल मटेरियल से अस्थायी शेड बनाने और गेट भी पारम्परिक रूप से स्थानीय सामग्रियों का उपयोग कर बनाने कहा गया है। इसी तरह पैरा एवं खाद्य सामग्री भंडारण के लिए स्थान निर्धारित कर स्थानीय सामग्रियों से छायादार, मचान एवं अन्य व्यवस्था की जाएगी। जारी दिशा-निर्देश में यह भी बताया गया कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए बांस-बास्केट, एचडीपीई टैंक का उपयोग किया जा सकता है इसके लिए राज्य शासन द्वारा 31 मई को प्रत्येक जिले के दो-दो अधिकारियों का मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें जिले के दो अधिकारी मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।


