धमतरी
धुएं में सांस लेने में परेशानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जून। सोरिद वार्ड के ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग 36 घंटे बाद भी नहीं बुझ सकी है। दमकल की 3 वाहनें शुक्रवार की रात 8 बजे से लेकर अब तक आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही है। 30 से ज्यादा ट्रिप पानी खर्च करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अब तक डेढ़ लाख लीटर पानी की खपत हो चुकी है।
शहर में सोरिद और महिमा सागवर वार्ड में ट्रेचिंग ग्राउंड है। आज की स्थिति में दोनों ही ट्रेचिंग ग्राउंड शहर से निकलने वाली कचरे से अटा पड़ा हैं। यहां अब पैर रखने की जगह नहीं है, इसके बावजूद इन कचरे का समय पर निपटान नहीं किया गया। इसके चलते 8 जून की देर रात 8 बजे सोरिद ट्रेचिंग ग्राउंड में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी के साथ भभक गया। 5 एकड़ में रखी प्लास्टिक कचरे से भरी ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में आग फैल गया। आगजनी के बाद सोरिद, जोधापुर और बागतराई धुआं-धुआं हो गया। धुंए के चलते वार्डवासियों की बढ़ती तकलीफों के बाद तत्काल इसकी सूचना नगर निगम तथा फायर बिग्रेड को दी। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन एक दमकल वाहन से कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद फायर स्टेशन में खड़ी 2 अन्य दमकल को भी बुला लाया। 3 दमकल वाहनों की मदद से पिछले 36 घंटे से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद अब तक सफलता नहीं मिली।
हजारों क्विंटल कचरा है जाम
ट्रेंचिंग ग्राउंड में हजारों क्विंटल कचरे से जाम है। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड प्रभारी नरेन्द्र राव शिंदे के साथ फायर मेन शीतेश पवार, कृष्णा हिरवानी, देवेन्द्र यादव, भरत ठाकुर, रोहित सिवना, नोहर यादव, भगवान टंडन, दिलीप निषाद, उमेश कौशिक, जीतेश साहू आदि मशक्कत कर रहे है।


