धमतरी

गट्टासिल्ली के आसपास के ग्रामीण मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
11-Jun-2022 2:48 PM
गट्टासिल्ली के आसपास के ग्रामीण मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

नगरी, 11 जून। नगरी ब्लॉक के अधिकतर गांवों में आज भी मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं से आम जनता को जूझना पड़ रहा है। गट्टासिल्ली में जियो का नेटवर्क लगाया गया है। जिसका नेटवर्क केवल यहीं तक सीमित है।
नेटवर्क का रेंज इतना कम है कि गट्टासिल्ली के आसपास 2 किमी की रेंज में भी नेटवर्क नहीं रहता है, जिससे आसपास के गांवों के लोगों को ऑनलाइन संबंधित कार्यों के लिए उन्हें ब्लॉक मुख्यालय नगरी व जिला मुख्यालय धमतरी तक सफर करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी किसी इमरजेंसी सेवा जैसे 108 या 102 पर काल करने पर नेटवर्क भी समय पर नहीं मिलने से दिक्कत होता है, जिससे इन सरकारी सेवाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिलता। इस वजह से प्राइवेट गाड़ी में मरीजों को नगरी अस्पताल या धमतरी ले जाने में ग्रामीण जन मजबूर है। उपरोक्त समस्या को लेकर गट्टासिल्ली क्षेत्र के ग्रामीणों ने जियो कंपनी से नेटवर्क का रेंज बढ़ाने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट