धमतरी

ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत, एक नाबालिग गंभीर
11-Jun-2022 1:18 PM
ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत, एक नाबालिग गंभीर

खेत में काम करते समय हादसा, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जून।
खेत में काम करने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की दबने से मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
कुरूद पुलिस के मुताबिक यह हादसा 10 जून की शाम करीब 4.30 बजे की है। अटंग निवासी खेमराज (31) पिता सालिकराम व गजेंद्र (14) पिता कोमल साहू दोनों खेत गए थे। भाठागांव स्थित नहर नाली के  पगडंडी रास्ते से ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 19 बीपी 1297 से जा रहे थे। ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। छोटी नाली में गिरकर पलट गया। हादसे में गाड़ी चला रहे खेमराज साहू इंजन में ही दब गया। उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि सवार गजेंद्र को गंभीर चोट आई है। पुलिस व ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने मशक्कत से पलटे हुए ट्रैक्टर के नीचे दबे के शव को निकाला।

पुलिस घटना की जांच कर रही
टीआई कुरूद टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में चालक खेमराज साहू की मौत हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट