धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जून। कोचिंग सेंटर के सामने से 10 दिन पहले 15 साल की नाबालिग का अपहरण हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार किया है। नाबालिग भी बरामद हुई। आरोपी ने नाबालिग से रेप भी किया। दोनों को धमतरी लाने के बाद आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, वहीं नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया।
रुद्री पुलिस के मुताबिक 31 मई को सुबह करीब 9 बजे 15 साल की नाबालिग गायब हो गई। वापस घर नहीं लौटी तो परिजन ने शिकायत थाने में की। टीआई विनय पम्मार ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस अपहरणकर्ता कमल पटेल के घर तक गई। उसके दोस्तों से पूछताछ हुई। मोबाइल की लोकेशन से उसे पकड़ा।
2 दिन सफर के बाद पंजाब पहुंची पुलिस
धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले में गंभीरता दिखाई। उन्होंने रुद्री से टीम पंजाब के पठानकोट के लिए भेजा। चार पुलिस अधिकारी, जवान की टीम 5 जून को धमतरी से पंजाब के लिए रवाना हुए। लगातार 2 दिन सफर के बाद धमतरी पुलिस पंजाब पहुंच गई। पंजाब पुलिस से सहयोग लिया। फिर पठानकोट से आरोपी कमल पटेल (20) कटेली जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया। नाबालिग भी उसके पास ही मिली।
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
टीआई विनय पम्मार ने बताया कि आरोपी कमल पटेल व पीडि़ता से पूछताछ हुई। डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद रेप की पुष्टि हुई। आरोपी कमल पटेल को धारा 366 (क), 376 (2)(ढ) व पॉक्सो अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत गिरफ्तार किया। जेल भेजा। नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया है।


