धमतरी
नेपाल में मिला इंटरनेशनल नृत्य श्री अवार्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 9 जून। काठमांडू नेपाल में आयोजित 8वें इंटरनेशनल डांस एवं म्यूजिक फेस्टिवल में धमतरी जिले की कुरूद की बेटियों ने अवार्ड जीत कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।
नगर में संचालित गीतांजलि संगीत कला एकेडमी में दो साल नृत्य का प्रशिक्षण लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचीं योशिता कोसरे, लावण्या नायडू, आस्था कोष्टा, सिया शर्मा, मनस्वी मोहबे, तेजल वर्मा ने इंटरनेशनल नृत्य श्री अवार्ड 2022 जीता।
संगीत कला एकेडमी संस्था की संचालिका प्रतिमा पिल्ले ने बताया कि उनकी संस्था में 30 छात्र-छात्राएं प्रख्यात नर्तक जुगराज बाग से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हीं में से कुरूद की कुछ बेटियां ने 28 एवं 29 मई को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था एवं नगर का मान बढ़ाया है।
उन्होंने यह भी बताया कि 11-12 जून को ओडिशा के पुरी शहर में आयोजित इंटरनेशनल मेगा सुपर क्लास डांस फेस्टिवल में संस्था के बच्चे अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतने वाली बेटियों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।


