धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 जून । भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जिले के सभी मण्डलों में वृक्षारोपण, सफाई एवं जन जागरण अभियान चलाया गया। ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नंद कुमार यादव के नेतृत्व में नगरी मंडल के नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 4 के रामसागर तालाब के किनारे में वृक्षारोपण किया गया।
जहां प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रकाश बैस, पूर्व जिला महामंत्री नागेंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा , व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक रूपेंद्र साहू, कमलेश निर्मलकर बनवाली सेन, चरण निर्मलकर गोपी यादव, शिवकुमार, कीर्ति निर्मलकर, स्नेहलता कूटारे राजबाई आदि उपस्थित रहे।


