धमतरी
ब्रह्माकुमारीज का वृक्षारोपण अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 जून। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के अनोखे वृक्षारोपण अभियान कल्पतरुह का उद्घाटन कार्यक्रम राजऋषि भवन वार्ड क्रमांक 7 नगरी में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ.लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा, विशिष्ट अतिथि गण वतन जाधव कृषि अधिकारी नगरी,नेहरू साहू ए.एस.आई थाना नगरी, रितु साहू शिक्षिका, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन संचालिका ब्रम्हाकुमारी नगरी सहित संस्था के भाई एवं बहने उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरीय की याद के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उद्बोधन की कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि 5 जून 1973 से विश्व पर्यावरण दिवस मनाते आ रहे हैं पर वृक्षों की कटाई के कारण धरती का तापमान बढ़ता ही जा रहा है, ग्लोबल वार्मिंग व अन्य पर्यावरण से संबंधित समस्याएं बढ़ती ही जा रही है। पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, उन्होंने सभी से अपील की कि पर्यावरण को स्वच्छ बनान के लिए सभी को चाहे प्रतिदिन सप्ताह या महीने में 1 पौधे लगाने व उसकी देखभाल करनी होगी।
तत्पश्चात संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन ने 50 वें विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे अभियान कल्पतरुह के तहत प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना व उसकी 75 दिवसों तक देखभाल करना है। यह अभियान 5 जून से 25 अगस्त तक विभिन्न गीता पाठ शालाओं व अन्य स्थानों में पौधारोपण के साथ चलेगा। इसके अंतर्गत ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों गीता पाठशाला व संस्था से जुड़े भाई बहनों के घर आंगन में योगिक गृह वाटिका भी बनाया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाना ही काफी नहीं है वरन उसकी सुरक्षा व देखभाल अपने बच्चे की तरह करना होगा। तभी इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वतन जाधव ने पेड़ पौधों की गुणवत्ता व रासायनिक कीटनाशक खाद के घातक दुष्परिणाम के बारे में बताया व जैविक कंपोस्ट खाद उपयोग करने की अपील की। इस उद्घाटन समारोह में आए विशिष्ट जनों एवं संस्था के भाई बहनों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। साथ ही ब्रह्मा कुमारीज बहनों द्वारा थाना परिसर नगरी में फूलदार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर डीएसपी आर के मिश्रा, टीआई भुनेश्वर नाग, एएसआई नेहरू साहू एवं थाना के समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए।


