धमतरी

अधूरी नाली का राड बुजुर्ग के गले में घुसा, लोगों ने किया सडक़ जाम
07-Jun-2022 3:59 PM
अधूरी नाली का राड बुजुर्ग के गले में घुसा, लोगों ने किया सडक़ जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 जून।
कल कचना में आधे-अधूरे बन रहे नाली में एक बुजुर्ग गिर गया। नाली में निकला राड उनके गले में जा घुसा। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर चोट लग गई। हादसों को देखते हुए ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर आधे-अधूरे नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग की। ग्रामीण धरना पर बैठ गए। रोड के दोनों ओर गाडिय़ों की लाइन लग गई।

बुजुर्ग जाहरूराम साहू (60) अपने डेली नीड्स दुकान से घर जा रहा था, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया। यह हादसा हुआ है। आसपास के दुकानदारों ने बुजुर्ग व्यक्ति को उठाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके चलते उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि आधे अधूरे नाली निर्माण की शिकायत कई बार ठेकेदार सहित उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक नाली निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि नाली का निर्माण एक वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके चलते इस प्रकार की दुर्घटनाएं घटित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग के दुर्घटना के तुरंत बाद एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति भी उसी अधूरे नाली में जा गिरा और चोटिल हो गया।

कई प्रकार की दुर्घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर आधे-अधूरे नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग की। ग्रामीण धरना पर बैठ गए। रोड के दोनों ओर गाडिय़ों की लाइन लग गई।
सडक़ जाम की सूचना मिलते ही भखारा तहसीलदार, भखारा थाना प्रभारी, बिरेझर चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जाम को हटाया गया।
 तहसीलदार ने ठेकेदार से बात कर तुरंत नाली निर्माण कराने की बात कही, तब जाकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन बंद किया। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 


अन्य पोस्ट