धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 जून। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तारक योजना अंतर्गत आज कुकरेल मंडल केरेगांव शक्ति केंद्र के अंतर्गत कोर्रा बूथ में चौपाल कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा एवं भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी नारायण साहू ने चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान कोर्रा पंचायत के पूर्व सरपंच एवं पूर्व जनपद सदस्य सत्तू बाई नेताम के नेतृत्व में ग्राम के लगभग 30 महिला पुरुषों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में डॉ रमन सिंह एवं भाजपा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में काफी विकास कार्य हुए लेकिन वर्तमान में विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप्प है।वही ग्रामीणों ने कहा कि डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बना करके वन अधिकार पट्टा के तहत उन्हें पूर्ण अधिकार देने की कार्यवाही की जा रही थी, लेकिन वर्तमान में यह कार्य सिर्फ फाइल में सिमट कर रह गई है। आज तक हम ग्रामीणों को हमारे काबीज भूमि का पूर्ण रूप से अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा हम महिलाओं के स्व सहायता समूह के कर्ज को माफ करने की घोषणा किया गया था, लेकिन आज तक हमारे समूह का कर्ज माफ नहीं हो सका, वहीं दूसरी ओर वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन के तहत राशि 300 से बढ़ाकर 1000-1200 रुपए देने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक हमें पेंशन की राशि बढ़ाकर नहीं दी जा रही है। हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगारी भत्ता देने की बात की गई थी लेकिन वह भी नहीं मिल रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि हमारा प्रधानमंत्री आवास का भी कार्य पूर्ण रूप से ठप हो चुका है जिसके चलते हम ग्रामीणों का पक्का आवास का सपना अधूरा रह गया है। इस तरह से हम लोग इस सरकार से जो उम्मीद किए थे, सरकार हमारे उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है। अत: ग्रामीणों ने अपनी आक्रोश जताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं का गुलाल लगाकर एवं गमछा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से कोर्रा पंचायत के पूर्व सरपंच एवं पूर्व में जनपद सदस्य रही सत्तू भाई नेताम, लोमीन बाई नेताम, कृति मंडावी अमिनका नागेश, कामीन बाई सूर्यवंशी, हेमलता नेताम, रत्नी बाई मंडावी, उर्मिला बाई सूर्यवंशी, बृज बाई सूर्यवंशी, दयाबती नेताम, सुनीता बाई कुंजाम, प्रमिला बाई मरकाम, सरजोतीन बाई नेताम, यशोदाबाई नेताम, अगरोतिन बाई नेताम, कंचन बाई सूर्यवंशी, भारत नेताम, समर सिंह नेताम, रमेश नेताम नारायण सूर्यवंशी, यशवंत नेताम सहित लगभग 30 ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और आने वाले समय में भाजपा को कोर्रा पोलिंग बूथ से जिताने का संकल्प लिया।


