धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 जून। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने निरीक्षकों के तबादले के बाद अब 2 उपनिरीक्षक और 30 एएसआई की ट्रांसफर सूची जारी कर दी है, जिसमें ज्यादातर कुरूद, केरेगांव, अर्जुनी, कोतवाली से प्रभावित हुए हैं।
उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू को धमतरी व लक्ष्मीनारायण साव को अर्जुनी थाना भेजा है। दोनों अधिकारी रक्षित केंद्र धमतरी में थे।
इसी तरह गोकुल राम साहू को अर्जुनी से धमतरी, प्रकाश चंद नाग को केरेगांव से धमतरी, टीकाराम साहू को कुरूद से धमतरी, सोमन सिन्हा को कुरूद से धमतरी, छेदी राम पनागर को रक्षित केंद्र से धमतरी, गोविंद सिंह राजपूत को नगरी से धमतरी, सुनील कश्यप को अर्जुनी से धमतरी लाया है।
राजेंद्र सोरी को धमतरी से अर्जुनी, बोधन सिंह ध्रुव को धमतरी से अर्जुनी, अमित सिंह को धमतरी से अर्जुनी, सुरेश नंद को धमतरी से कुरूद, प्रदीप सिंह को रक्षित केंद्र से केरेगांव, संतोष कोमरा को धमतरी से केरेगांव, अनिल केशरवानी को यातायात से रक्षित केंद्र, धनीराम नेताम को चौकी बिरेझर से मगरलोड, दक्षकुमार साहू को मगरलोड से बिरेझर, रिखीराम साहू को बोराई से चौकी करेली बड़ी, सालिक राम यादव को केरेगांव से सिहावा, राकेश मिश्रा को रक्षित केंद्र से नगरी, देवनाथ सिन्हा को धमतरी से दुगली, सुरेश नेताम को यातायात से बोराई, मोहन लाल निषाद को चौकी करेली बड़ी से यातायात, नरेंद्र साहू को नगरी से यातायात, पुष्पा पांडेय धमतरी से रक्षित केंद्र, दिलहरण सिंह ठाकुर को अजाक से रक्षित केंद्र, घनश्याम वर्मा को दुगली से कुरूद, राजकुमार साहू धमतरी से कुरूद, चंद्रशेखर देवांगन को अर्जुनी से चौकी बिरेझर, श्रीराम पटेल को चौकी बिरेझर से नगरी व पुष्पानंद ध्रुव को कुरूद से सिहावा थाना भेजा है।


