धमतरी

सामान्य प्रशासन की बैठक में फिर उठा जल-जीवन मिशन का मुद्दा
06-Jun-2022 7:36 PM
सामान्य प्रशासन की बैठक में फिर उठा जल-जीवन मिशन का मुद्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरूद,  6 जून।
जनपद की सामान्य प्रशासन की बैठक में एक बार फिर जलजीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यौ की गुणवत्ता को लेकर सदस्यों ने पीएचई विभाग की जमकर खिंचाई की,आरईएस के अधिकारियों को भी मिनी स्टेडियम,हाट बाजार और शौचालय निर्माण में बरती जा रही कोताही के लिए आडे हाथ लिया गया।

 कुरुद जनपद के सभाकक्ष में हुई सामान्य प्रशासन की बैठक में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर गंभीर नाराजग़ी जताते हुए कहा कि बार बार चेतावनी देने के बाद भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, गांवों से जलजीवन मिशन के कामों में अनियमितता की शिकायत मिल रही है, निर्देश के बाद भी जांच समिति का गठन नहीं किया गया, अफसर ठेकेदार मनमानी पर उतर आए हैं। बैठक में उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने जनपद क्षेत्र में राइस मिलों से निकलने वाले गंदे पानी से फैलते प्रदुषण पर चिंता जताते हुए भरदा में सिवरेज टिरिटमेंट प्लांट लगाने की मांग उठाई। आरईएस के अधिकारी को ग्राम मडेली में मिनी स्टेडियम, पचपेड़ी में हाट बाजार के अधूरे कार्य के लिए पेशी ली गई, रामपुर में तीन साल पहले स्वीकृति शौचालय निर्माण का काम अभी तक अपूर्ण होने पर संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड कर टेंडर निरस्त करने की मांग कलेक्टर से की गई। कृषि विभाग से खरीफ फसल के लिए खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी ली गई, प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अपात्र लोगों से राशि वसूल करने के संबंध में कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई साथ ही अभी भी कई पात्र किसानों को सम्मान निधि नहीं मिलने का मुद्दा उठा ग्राम सहायकों को इस काम में प्राथमिकता से लगाने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाय के अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी ले बरसात से पहले सडक़ निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही गई। बैठक में जनपद पदाधिकारियों ने पीएचई विभाग को जल-जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यौ की गुणवत्ता देखने जनप्रतिनिधियों एवं तकनीकी अधिकारियों टीम गठित करने के निर्देश का पालन नहीं होने पर नाराजग़ी जताई जिस पर अध्यक्ष शारदा साहू ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
 


अन्य पोस्ट