धमतरी

निति आयोग की टीम ने पीएचसी चटौद का किया निरीक्षण, अस्पताल में देखी सुविधाएं
05-Jun-2022 3:13 PM
निति आयोग की टीम ने पीएचसी चटौद का किया निरीक्षण, अस्पताल में देखी सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  5 जून।
नीति आयोग की टीम ने चटौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निरीक्षण किया। अस्पताल में दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद सुविधाओं के संबंध में डॉक्टर, मरीज व स्टाफ से जानकारी ली। अफसरों की टीम करीब 3 घंटे समय बिताया। टीम में डॉ. ऋ तु अरोरा सीनियर सलाहकार हेल्थ मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन सिस्टम डॉ. राकेश शर्मा आए थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चटौद का निरीक्षण किया। टीम ने मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम के तहत गर्भवती को मिलने वाली सेवा एवं 0 से 5 साल के बच्चे का टीकाकरण, स्वास्थ्य केंद्र में शासन द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम का संचालन एवं क्रियान्तवत के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। रिकॉर्ड एवं उपयुक्त संसाधन, अस्पताल की सफाई, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट, लेब व नेत्र रोग विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाएं, स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया। इलाज के लिए आने वाले मरीज का सही उपचार, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर चटौद में मिल सके।

निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की ओर से डॉ. नरेंद्र सिन्हा, जिला से अर्चना देवांगन, ब्लाक प्रोगाम मैनेजर रोहित पांडेय, पुष्पेंद्र साहू, हेल्थ वेलनेश सेंटर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संजय साहू, ग्रामीण चिकित्सा सहायक विनीता देवांगन, नेत्र रोग विभाग से नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी लोमेश कुर्रे, पैथोलॉजी से मेडिकल लेब टेक्निश्यन केवल चतुर्वेदी, फार्मासिस्ट योगिता जोशी, नर्सिंग स्टॉफ ओमिन साहू, महेश्वरी बघेल, दामिनी साहू, गीतांजलि कुर्रे, ड्रेसर विजय गिलहरे, मोहम्मद रफ़ी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट