धमतरी

चोरी का मास्टरमाइंड निकला नाबालिग, एयर पिस्टल समेत 4 गिरफ्तार
05-Jun-2022 3:11 PM
चोरी का मास्टरमाइंड निकला नाबालिग, एयर पिस्टल समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 5 जून। अपना शौक पूरा करने 4 लोगों ने मिलकर एयर पिस्टल, कैमरा समेत 92 हजार रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है, इनमें एक नाबालिग भी है। न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक रिसाई पारा निवासी प्रदीप कुमार मार्टिन (66) के घर से लगा गोदाम है, जहां अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडक़र गोदाम में घुसकर चोरी किया। बताया गया है कि गोदाम में एयर पिस्टल, एयर रिवाल्वर, एयर रायफल, कैमरा स्टैंड, शूटिंग ग्लास सेट, चश्मा एवं नगदी 60 हजार कुल जुमला 92 हजार 500 रुपए के सामानों की चोरी हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 458,380 के तहत जुर्म दर्ज किया।

बाइक खरीदी का शौक पूरा करने की चोरी
कोतवाली टीआई शेरसिंह बंदे ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट होने के बाद कैमरों की जांच हुई। इसके बाद फुटेज के आधार पर आरोपी प्रवीण, रोहित लाल, किशोर व एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि चोरी का मास्टरमाइंड नाबालिग है, जो बाइक खरीदने का शौक पूरा करने चोरी करने की प्लानिंग किया। आरोपियों से चोरी का सामान जब्त हुआ है।

गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रवीण (32) सिविल लाइन धमतरी, रोहित कटकवार (38) सिविल लाइन धमतरी, किशोर रिगरी (45) निवासी डाक बंगला वार्ड धमतरी व एक नाबालिग शामिल हैं। तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल व नाबालिग को बाल संपे्रक्षण गृह भेजा है।
 


अन्य पोस्ट