धमतरी

पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे
05-Jun-2022 2:40 PM
पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 5 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के आॉक्सीजोन गार्डन में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए हरे-भरे पौधें लगाया और गार्डन की साफ-सफाई कर नन्हे पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया।
डॉ.ऐपीजे अब्दुल कलाम गार्डन में रविवार सुबह नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद साहू, प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पांडेय, जिला कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ महामंत्री मुकेश कश्यप, कहार भोई समाज अध्यक्ष सोहन कश्यप, अधिवक्ता लिपिक प्रदीप साहू, अलख कंवर आदि ने फलदार छायादार प्रजाति के पौधे रोप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी।

इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि तेजी से बिगड़ती प्रर्यावरण की सेहत को ठीक करना हम सबकी महत्ती जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संरक्षण के निरंतर पौधरोपण करने के साथ उसका संरक्षण करना होगा। तभी हम अपनी अगली पीढ़ी को सांस लेने लायक वातावरण दे सकते हैं।  

ग्राम कठौली के जोगी बाबा आश्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू जनपद सदस्य तमेश्वरी साहू ने औषधी प्रजाति के पौधे लगाकर पानी दिया। नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कर मीडिया में फोटो शेयर करने वाले उत्साही साथियों को समझाया कि भीषण गर्मी वाला अभी का मौसम पौधे लगाने का नहीं है फिर भी आप लगा रहे हैं तो यह दिन विशेष की औपचारिकता बनकर ना रह जाए, पौधे को वृक्ष बनाने का का सतत प्रयास होना आवश्यक है, पौधों के उचित संरक्षण,संवर्धन करके ही हम पर्यावरण के प्रति कर्तव्यनिष्ठा हो सकतें हैं।
 


अन्य पोस्ट