धमतरी

जबरन शराब खरीदवाने की कोशिश, चाकू से हमला, 2 गिरफ्तार
04-Jun-2022 2:54 PM
जबरन शराब खरीदवाने की कोशिश, चाकू से हमला, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 जून।
शराब खरीदकर लाने से मना करने पर 2 आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
कुर्रा निवासी कुलेश्वर पटेल ने 2 जून को कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि वह अपने चाचा के साथ जिला सहकारी बैंक मरौद आया था। बैंक के काम के बाद दोपहर में देशी शराब दुकान कुरूद में शराब खरीदने काउंटर तरफ जा रहे थे। उसी समय आरोपी मिथुन सतनामी एवं कमल सतनामी द्वारा शराब खरीदकर लाने कहा। मना करने पर दोनों ने अपशब्द कहा और मिथुन सतनामी ने चाकू से हमला कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 324, 327, 34 के  तहत एफआईआर हुआ।

दोनों आरोपियों को भेजा जेल
टीआई प्रणाली वैद्य ने आरोपियों को पकडऩे टीम रवाना किया। आरोपी तीरथ उर्फ मिथुन सतनामी (25 वर्ष) एवं कमल सतनामी (24 वर्ष) चंडी पारा कुरूद से पूछताछ की गई।
अपराध स्वीकार किया। आरोपी मिथुन सतनामी से एक चाकू जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट