धमतरी

यूपीएससी चयनित 3 प्रतिभागी सम्मानित सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मियों को दी विदाई
03-Jun-2022 3:33 PM
यूपीएससी चयनित 3 प्रतिभागी सम्मानित सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मियों को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 जून।
कलेक्टोरेट में सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कलेक्टर, एसपी ने जिले के यूपीएससी चयनित 3 प्रतिभागियों सहित उनके माता-पिता को सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न विभागों में नौकरी कर सेवानिवृत्त हुए अधिकारी, कर्मचारियों को विदाई दी।

शहर के शांति कोलोनी निवासी टिंबर व्यवसायी विजय अग्रवाल और सविता अग्रवाल (गृहिणी) के बेटे ईशु अग्रवाल (चार्टर्ड अकाउटेंड) ने यूपीएससी में 81वां रैंक हासिल किया। कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ निर्वाचन पर्यवेक्षक ओमप्रकाश चंद्राकर और चंपा चंद्राकर (सहायक शिक्षक) के बेटे प्रखर चंद्राकर (एनआईटी रायपुर से बीटेक और रेलवे में सहायक अभियंता) ने 102 रैंक और मगरलोड भैंसमुंडी निवासी सेवानिवृत्त बीईओ नम्मूराम साहू, चंद्रकुमारी साहू (गृहिणी) की बेटी पूजा साहू (एनआईटी रायपुर से बायो केमिकल और कॉलेज में गोल्ड मेडल) ने यूपीएससी में 199वीं रैंक हासिल किया।
तीनों यूपीएससी चयनित प्रतिभागियों को सफलता के लिए कलेक्टर पीएस एल्मा व एसपी प्रशांत ठाकुर ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल, डीएसपी रागिनी मिश्रा सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

अधिकारी, कर्मचारियों को मिली विदाई
31 मई को सेवानिवृत्त हुए 18 अधिकारी, कर्मचारियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इनमें पीएमजेएसवाई के ईई आरके गर्ग, तहसील कार्यालय भखारा में फर्राश निराबाई पटेल, कोषालय के सहायक ग्रेड 2 कामता साहू, आबकारी के लेखापाल प्रकाश राव पवार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीक्षक सोनी लाल जैन, सहकारिता के वरिष्ठ सहायक निरीक्षक जीडी शाहा 31 मई को सेवानिवृत्ति हुए। इन सभी को शॉल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर उनकी शासकीय सेवा के दौरान किए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

शिक्षा विभाग के प्राचार्य शिक्षक सम्मानित
शिक्षा विभाग से मगरलोड बीईओ से लखेराम बरिहा, शासकीय स्कूल आमगांव प्राचार्य महेश नाग, घोटगांव के शंभू नाथ चनाप, व्याख्याता तरसींवा राधेश्याम टंडन, चटौद के डमरू राम मेहता, कुरूद के झुमुक लाल गुहा, प्रधान पाठक दर्रा के सरजू राम साहू, आमापारा के श्यामलाल देवांगन, बरारी के कुमार सिंह नागवंशी, मुकुंदपुर के हरीश देव व शासकीय कन्या शिक्षा परिषद दुगली के उच्च वर्ग शिक्षक रामकुमार श्रीवास, शासकीय हाईस्कूल फुसेरा के गुप्तानंद देवांगन 31 मई को सेवानिवृत्त हुए हैं। सभी को सम्मानित कर विदाई दी गई।
 


अन्य पोस्ट