धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 मई। नेशनल हाईवे-30 पर बिरेझर चौकी से 500 मीटर दूर सडक़ हादसा हो गया। बेकाबू ट्रक ने रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया। इंजन के पार्ट्स के कई टुकड़े हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोडक़र फरार हो गया, जबकि ट्रैक्टर चालक व एक अन्य युवक के चेहरे में चोट आई है।
बिरेझर पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार को दोपहर 1 बजे हुआ है। रायपुर की ओर से ट्रक क्रमांक 11 जीबी 2733 कुरूद की ओर आ रहा था। इस दौरान नारी से रेत भरकर ट्रैक्टर सीजी 05 जी 5639 ट्रॉली में रेत भरकर ले जा रहा था। ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी। हादसा में आमने-सामने की टक्कर हुई। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर से ट्रैक्टर के इंजन के कई टुकड़े होकर सडक़ पर बिखर गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक नरेश कुंभकार(24) नारी, हेल्पर केजूराम चक्रधारी (17) सडक़ पर गिरे। दोनों के चेहरे पर मामूली चोट आई।
ट्रक छोडक़र भागा ड्राइवर
हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी घटना स्थल छोडक़र भाग गया। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। हाईवे पेट्रोलिंग की टीम घटनास्थल पर आई। कुछ समय बाद बिरेझर चौकी पुलिस की टीम आई। ट्रैक्टर चालक नरेश व हेल्पर केजूराम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व ट्रक को जब्त किया।


