धमतरी

समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा रंग ला रही
17-May-2022 3:01 PM
समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा रंग ला रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 मई। 
संकुल केंद्र अमाली के प्राथमिक शाला कमारपारा अमाली में विगत 5 दिनों से 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

प्राथमिक शाला कमारपारा में समर कैंप में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से सोहेल अब्दुल हामिद सरजी के कुशल निर्देशन एवं शिक्षक अरुण कुमार यादव और दूज नेताम द्वारा बच्चों को अंग्रेजी हिंदी विषय का पठन वाचन, लेखन एवं गणितीय कौशल के अभ्यास के साथ टीएलएम निर्माण, मुखौटा तैयार करना, टोपियाँ बनाना, खिलौना निर्माण की जानकारी दे रहे है।

उक्त कैंप में प्रपा अरुण कुमार यादव ने बच्चों को विविध जानकारी दे रहे हैं। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चिन्हांकित स्कूलों का केपी साहू संकुल समन्वयक संकुल केंद्र अमाली व सुरेंद्र कुमार लोन्हारे समन्वयक संकुल फरसियॉ एवं एमएल नेताम संकुल प्रभारीअमाली ने समर कैंप का अवलोकन किया।

इस आयोजन में अमाली के पालक गण, शिक्षक गण, प्रबंधन समिति व केपी साहू संकुल समन्वयक अमाली का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
 


अन्य पोस्ट