धमतरी

धमतरी जिले में 15 हजार मनरेगा मजदूरों को मिला रोजगार
09-May-2022 2:48 PM
धमतरी जिले में 15 हजार मनरेगा मजदूरों को मिला रोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 मई।
पिछले साल जिले में मनरेगा योजना की स्थिति जिले में बेहतर रहा। 1500 मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मिला। वहीं 1800 मजदूरों को 150 दिन का रोजगार मिला, लेकिन इस साल मनरेगा कार्य के मुख्य सीजन में मनरेगा अधिकारी-कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि मनरेगा में काम करने के लिए अभी मजदूरों के पास पर्याप्त समय है। फिर भी एक माह के हड़ताल से मनरेगा काम प्रदेश समेत जिले में प्रभावित है।

पंचायत विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया ने बताया कि वर्ष 2021-22 में जिले में मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले एक लाख 59444 जाब कार्डधारी परिवार हैं। वार्षिक मानव दिवस के लिए निर्धारित लक्ष्य 67.37 लाख के विरुद्ध 68.62 लाख मानव दिवस सृजित हुआ है, जो कि लक्ष्य के विरुद्ध 101.85 प्रतिशत है। यानी एक लाख 39197 परिवार इससे लाभान्वित हुए है, जो कुल पंजीकृत श्रमिकों का 96.80 प्रतिशत है। यह भी बताया गया कि 2021-22 में 100 दिवस से अधिक रोजगार प्रदाय करने के 18435 परिवार के लक्ष्य के विरुद्ध 15054 परिवारों को रोजगार मिला।

1803 परिवार ने 150 दिन काम किया
जिले के 1803 ऐसे श्रमिक परिवार हैं, जिन्होंने 150 दिवस का पूर्ण रोजगार प्राप्त किया। जिले में नरवा विकास की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब तक कुल 46 नरवा के 518 स्वीकृत कार्यों में से 216 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का जिले में क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक स्वसहायता समूह के गठन के 3314 के लक्ष्?य के विरुद्ध 4467 समूह गठित किए जा चुके हैं, जो निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 135 प्रतिशत है।

8554 स्व-सहायता समूह गठित
बिहान योजना के अंतर्गत जिले में 8554 स्वसहायता समूह गठित किए गए हैं जिनसे 94502 परिवार जुडक़र आजीविका गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इसके अलावा पंचायत मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पंचायत विभाग के तहत 14 वें एवं 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायत स्तर पर प्राप्त आवंटन तथा व्यय, जिला पंचायत विकास निधि के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक में की गई।
 


अन्य पोस्ट