धमतरी

3 साल में नहीं बना गरीबों का पीएम आवास, ठेकेदार को नोटिस
07-May-2022 3:54 PM
3 साल में नहीं बना गरीबों का पीएम आवास, ठेकेदार को नोटिस

निगम ने कार्रवाई की मांग को लेकर शासन को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मई।
कोरोना काल के दौरान ठेकेदारों ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद ठेकेदार काम छोडक़र भाग गए। इसका नतीजा यह कि प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने के लिए महिमा सागर वार्ड और विंध्यवासिनी वार्ड में 401 प्रधानमंत्री आवास (फ्लैट) निर्माण कार्य 3 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इधर स्टेशनपारा व औद्योगिक वार्ड के रेलवे प्रभावितों का व्यवस्थापन नहीं हो पाया है।

नगर निगम ने कैविएट लगाने के बाद ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 फीसदी जुर्माना वसूलने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग को लेकर शासन को पत्र लिखा है। विंध्यायवासिनी वार्ड के प्रधानमंत्री आवास के ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है।

ठेकेदार निर्माण अधूरा छोडक़र भागा  
3 साल पूर्व नगर निगम धमतरी में भाजपा के शासनकाल के दौर महिमा सागर वार्ड में 287 प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकाला गया। कवर्धा के शंकरा इंटरप्राइजेज को ठेका मिला। प्रारंभ में एक साल तक कार्य प्रगति से चलता रहा। निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में आवास आधा-अधूरा बना था, इस बीच कोरोना संक्रमण देश में फैलने लगा। निर्माण कार्य बंद हो गया। ठेकेदार निर्माण अधूरा छोडक़र चला गया। निगम के कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी ठेकेदार ने काम प्रारंभ नहीं किया।

52 लाख की एफडी, एसडीआर निगम में जमा
नगर निगम के मुताबिक ठेकेदार की 52 लाख रुपये की एफडी और एसडीआर नगर निगम में जमा है। इस राशि को भी राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है। फिर से टेंडर निकाल कर अधूरे काम को पूरा करवाया जाएगा। विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे बन रहे 114 प्रधानमंत्री आवास के ठेकेदार ने भी काम बंद कर दिया है। उसे काम प्रारंभ करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

बार नोटिस देकर काम शुरू करने कहा
निगम अफसरों के मुताबिक ठेकेदार को अब तक 3 बार नोटिस जारी कर काम शुरू करने कहा जा चुका है। फिर वह काम प्रारंभ नहीं कर रहा है। ठेकेदार के भुगतान में 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी और नियमानुसार वसूली होगी। जल्द अधूरे काम को पूरा करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। विंध्यावासिनी वार्ड के ठेकेदार को भी नोटिस दिया गया है।

आवास मिलने के इंतजार में गरीब परिवार
प्रधानमंत्री आवास कब तक बनेगा, यह पूछने निगम में गरीब परिवार के लोग पहुंचते रहते हैं। कई भूमिहीन परिवार यहां आवास मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन काम ही आधा अधूरा पड़ा है। अपने वार्ड के पार्षद से लोग रोज पूछते हैं कि आवास का काम कब प्रारंभ होगा।
 


अन्य पोस्ट