धमतरी

ठगी का आरोपी बेमेतरा से बंदी, 3 फरार
06-May-2022 1:51 PM
ठगी का आरोपी बेमेतरा से बंदी, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 मई ।
धोखाधड़ी के एक आरोपी को पुलिस ने बेमेतरा के बाजार से गिरफ्तार किया है, वहीं 3 फरार हैं। पुलिस तलाश कर रही है।
कुरूद टीआई उमेंद्र टंडन ने बताया कि 2 फरवरी को रविन्द्र पिता राधिका प्रसाद टंडन 36 वर्ष निवासी छछानपैरी थाना मुजगहन जिला रायपुर निवासी ने लिखित आवेदन किया। बताया कि आरोपी भूषण तुर्काने, विश्वनाथ तुर्काने, टानिक साहू, सोमनाथ निषाद द्वारा पत्थर पालिस फैक्ट्री किराए से देने के नाम से अलग-अलग  तारीखों को 5 लाख 80 हजार 300 रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत एफआईआर किया।
एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस टीम भेजा गया। आरोपी के गांव सोढ, बेमेतरा जाकर भूषण तुरकाने को हिरासत में लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

 


अन्य पोस्ट