धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 मई। मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ शहर के नागरिकों को मिलने लगा है। आमापारा वार्ड के सुबोध महावर इस योजना के पहले हितग्राही बने। उन्हें घर पहुंचाकर मितान के रूप में महापौर विजय देवांगन, पार्षदों और निगम अमला ने पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नागरिकों को घर पहुंच सेवा देने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मितान योजना का क्रियान्वयन धमतरी में चार मई से प्रारंभ हो गया है। नगर निगम नागरिकों को जरूरी सेवाएं घर पहुंचाकर देने में लग गया है।
4 मई को किया था आवेदन
आमापारा निवासी सुबोध महावर 38 वर्ष ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 4 मई को अपनी पुत्री का जन्म प्रमाणपत्र बनाने का आवेदन किया। आवेदन के एक घंटे बाद महापौर विजय देवांगन अपनी टीम के साथ ने उनके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाकर उन्हें बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र गुलदस्ता के साथ भेंट किया।
महापौर बोले- घर बैठे ले योजना का लाभ
सुबोध महावर ने मुख्यमंत्री मितान योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। कहा कि धमतरी नगर निगम से प्रथम लाभार्थी बनने पर अच्छा लग रहा है। इतनी जल्दी प्रमाण पत्र मिल जाएगा सोचा नहीं था। सभी इस इस सेवा का घर बैठे लाभ ले। यह आम लोगों के लिए बहुत अच्छी योजना है।
केक और मिठाई खिलाई
सुबोध महावर की पुत्री आद्या महावर शहर की पहली बच्ची बनी, जिसका जन्म प्रमाण पत्र घर पहुंचाकर दिया गया। सुबोध महावर के परिवार ने महापौर और निगम टीम को अपने घर पर केक और मिठाई खिलाई। इस अवसर पर ज्योति वाल्मीकि, राजेश पांडे, चोवाराम वर्मा, संजय डागोर, दीपक सोनकर उपस्थित थे।


