धमतरी
परिजनों ने पति सहित ससुरालियों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 4 मई। करीब माह भर पहले ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई। जिसकी मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन घटना के महीने भर बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि मृतका के परिजनों ने दामाद सहित उनके माता-पिता, बहन व अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग धमतरी पुलिस अधीक्षक से की है।
मंगलवार को प्रेस कार्यालय पहुंचे मृतका के पिता द्वारिका राम साहू जवईबांधा, मौसा शिवराम साहू, जीजा लोकेश साहू एवं प्रीतम साहू आदि ने एसपी को की गई शिकायत की प्रति दिखाते हुए बताया कि दामिनी साहू (21) की शादी बीते वर्ष 19 मई 2021 को सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम बानगर निवासी जितेश साहू पिता पवन साहू के साथ हुई थी। शादी के तीन माह बाद पति, सास-ससुर, ननद ने दहेज में मोटरसाइकिल लेकर नहीं आई हो कहकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। यहां तक कि दामिनी के गहने को उसे पहनने से मना करती थी तथा सभी जेवरों को अपने पास रखती थी। इसकी जानकारी दामिनी ने मायके आने पर अपनी मां को दी थी।
परिजनों ने बताया कि ससुरालियों द्वारा बार-बार दहेज में जेवर व बाइक लेकर आना कहते थे। यहां तक उनके ऊपर चरित्रहीन का आरोप लगा प्रताडि़त किया करते थे। जिससे उन्हें रखने से भी इंकार कर दिया गया था, लेकिन सामाजिक लोगों के समझाने के बाद वह ससुराल में रह रही थी। इसी दौरान दामिनी पांच माह की गर्भवती हो गई। दो अप्रैल 22 को अचानक उनके भाई कमलेश के मोबाइल पर कॉल आया कि दामिनी ने घर में फांसी लगा ली थी। जिसे बचाने सिविल अस्पताल कुरूद लेकर आये हैं। जहां उसकी मौत हो गई है। देखने आ जाओ।
जब मायके से परिजन पहुंचे तो गले का निशान देख मामला संदिग्ध लग रहा था। परिजनों ने ससुरालियों पर गला घोट हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत जिले के एसपी को की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
कुरूद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक केसरी ने बताया कि दामिनी मौत मामले में मर्ग कायम किया गया है। जिसकी जांच हेतु ससुरालियों सहित संबंधितों से पूछताछ व बयान लिया जा रहा है। जिसके बाद दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ निश्चित रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी।


