धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 4 मई। एक महीना रोजा तरावीह और इबादत में गुजार मुस्लिम समाज के लोगों ने हर्षोउल्लास के साथ प्रेम और भाईचारें के प्रतीक ईद का पर्व मनाया। राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेताओं ने मुस्लिम भाईयों को गले लगा ईद की बधाई दी।
मंगलवार को मुस्लिम भाईयों द्वारा परंपरानुसार ईद मनाई गई। सुबह 9 बजे ईदगाह मैदान में मौलाना आरिफ रजा कादरी ने ईदुल फितर की सामुहिक नमाज अदा कराई। उन्होंने अपनी तकरीर में रोजे तरावीह एवं रमजान की फजीलत बयां करते हुये सभी को सिराते मुस्तिकिम की राह में चलने के लिये ताकीद किया। ईद की नमाज पढऩे नगर के अलावा अंचल के मुस्लिम भाई भी मस्जिद पहुंचे थे। नमाज के बाद सब ने हाथ उठाकर खुदा से पूरे कायनात में अमनों सकुन की दुआ मांगी। इसके पूर्व सुबह से ही रंग-बिरंगे परिधानों में चहकते बच्चे एक-दूसरे के घरों में जाकर सीर-खुरमा खिलाते रहे। नमाज के बाद समाज के नवजवानो ने लोगो को मीठी सेवाईयां खिलाई।
इस मौके पर विधायक अजय चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, कांग्रेसी नेता नीलम चन्द्राकर, मनोज अग्रवाल, प्रमोद साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, भाजपा नेता शिवप्रताप ठाकुर, भानू चन्द्राकर आदि ने मुस्लिम भाईयों को पर्व की बधाई दी। इस मौके पर हाजी सै. हसन अली (बब्बू भाई), सुलेमान हलारी, मो.हादी खान, हकीम खान, गफ्फार हलारी, सदर अय्युब खान, जिकर भाई, लतीफ उस्मानी, अहमद भाई, कासम अली, जमाल रिजवी, मो. युसूफ, इमरान बेग, मो.जमील, अशरफ अली, सफी खान, मेहबूब भाई, अख्तर खान, मुन्ना भाई, इकबाल हलारी, हनीफ खान, सरफराज, इमरान गोरी, रिजवान रिजवी, अनिश, अजिम, जाहिद आदि मौजूद थे। ईद की नमाज पढऩे के बाद कब्रिस्तान और मजारों में फातिहा पढ़ ईसाले शवाब की दुआ मांगी गई। जिसके पश्चात सेवाइयां खाने की दावत का दौर दिनभर चलता रहा।


