धमतरी

तेंदूपत्ता तोड़ते 3 ग्रामीणों पर जंगली सुअर का हमला, जख्मी
04-May-2022 7:47 PM
तेंदूपत्ता तोड़ते 3 ग्रामीणों पर जंगली सुअर का हमला, जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  4 मई।
नगरी ब्लॉक के घठुला के जंगल में जंगली सुअर ने 3 लोगों पर हमला कर खून से लथपथ कर दिया। तीनों घायल ग्रामीणों को नगरी अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घायलों में 2 महिला व एक पुरूष शामिल है। तीनों तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे।

जानकारी के मुताबिक सगन्तिन ध्रुव  (48), रोहित निषाद (42) व कुमारी बाई (30) तीनों तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गए थे। झुरमुट से अचानक जंगली सुअर निकला और हमला कर दिया। इस हमले में रोहित निषाद गंभीर रूप से घायल है। सगंतीन, कुमारी बाई व रोहित को एम्बुलेंस से नगरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बताया गया कि ग्रामीण तेंदूपत्ता तोडऩे सुबह जंगल गए थे। तभी झाडिय़ों में छिपे जंगली सुअर ने हमला कर दिया।  
 


अन्य पोस्ट