धमतरी
धमतरी, 4 मई। रुद्री स्थित चौक पर 5 दुकानों में तोडफ़ोड़ हुई थी। इस घटना की पुलिस जांच शुरू की। कैमरे ढूंढे। फुटेज देखने के बाद खुलासा हुआ कि तोडफ़ोड़ करने वाला व्यक्ति विक्षिप्त है। उसे हिरासत में लिया। जिला अस्पताल में प्रारंभिक मेडिकल दस्तावेज बनाने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी बिलासपुर रेफर किया। वहां भर्ती कर इलाज होगा।
रुद्री टीआई ने बताया कि हफ्तेभर पहले रुद्री चौक स्थित 5 दुकानों में तोडफ़ोड़ हुई। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने देर-रात को थाने का घेराव भी किया। इसके बाद पुलिस अधिकारी जांच में जुटी। सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली गई। पता चला कि विक्षिप्त व्यक्ति तुलसी (50) पिता स्वर्गीय रामसिंह रुद्री निवासी को पकड़ा। 2 मई देर-रात को मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। धमतरी न्यायालय में पेश किया। विधिवत बेहतर इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराया।


