धमतरी

सिंहदेव 6 को आएंगे कोटेश्वर धाम, बैठक
02-May-2022 4:01 PM
सिंहदेव 6 को आएंगे कोटेश्वर धाम, बैठक

नगरी, 2 मई। सिहावा क्षेत्र के ग्राम कोटाभर्री डोंगरडुला में प्रगटित स्वयंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर महादेव के दर्शन के लिए टी एस सिंहदेव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य विभाग छग शासन का आगमन 6 मई शुक्रवार को दोपहर 5 बजे कोटेश्वरधाम में हो रहा है।

मंत्री के भीमा कोटेश्वर महादेव दर्शन हेतु आगमन पर समिति की ओर से भव्य स्वागत सत्कार सम्मान करने की तैयारी को लेकर रविवार को समिति की आवश्यक बैठक हुई।
इस बैठक में मार्गदर्शक स्वामी सत्यनारायण, अध्यक्ष अर्जुन मरकाम, महासचिव डोमार ध्रुव,उपाध्यक्ष सुकालू निर्मलकर, हरक मंडावी,सचिव डेविड ठाकुर,सहसचिव मुरारी ग्वाल, सोहन मरकाम, सरपंच फुलेश्वरी नेताम, सुरेश नेताम, लेखाराम साहू, दशरथ नेताम, मुकेश बघेल, प्रताप साहू, राजू कावड़े, कंवरलाल, पीलन नेताम, राजेन्द्र साहू, शत्रुघन साक्षी, त्रिभुवन तिवारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट