धमतरी

नगरी के रोजा इफ्तार पार्टी में विधायक शामिल हुई
02-May-2022 2:44 PM
नगरी के रोजा इफ्तार पार्टी में विधायक शामिल हुई

नगरी, 2 मई । मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव मुस्लिम जमात नगरी के तमाम रोजेदारों के साथ रोजा इफ्तार पार्टी में शरीक हुई। विधायक डॉ. ध्रुव ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर तमाम मुस्लिम भाइयों को 29 वें रोजा की मुबारकबाद दी।

विधायक के रोजा इफ्तार में शरीक होने से तमाम मुस्लिम भाइयों में ख़ुशी की माहौल था।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य लखनलाल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, पार्षद जियाउद्दीन रिजवी, सेवादल के अध्यक्ष मो.अय्यूब खान, वहाब खान, निसार भाई, बंटी भाई, हनीफ भाई, युनूस भाई, सलीम भाई, रमजान भाई, साबिर मेमन, सोनू चौहान,सोहेल मंसूरी, रसीद खान, अकरम खान एवं तमाम रोजेदार शामिल हुए।


अन्य पोस्ट