धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 मई। संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला अमाली में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर परिणाम घोषित किया गया। मुख्य अतिथि जगन्नाथ कश्यप सरपंच, अध्यक्षता गजरु राम मरकाम व विशिष्ट अतिथि अमृत बाई साहू अध्यक्ष स्व सहायता समूह व केपी साहू संकुल समन्वयक संकुल केंद्र अमाली थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाध्यापिका हर्ष लता साहू अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाफल घोषित किया। कक्षा छठवीं में प्रथम कुमारी एकता द्वितीय ईश्वरचंद, सातवीं में प्रथम खुशबू बिसेन,नंदकिशोर द्वितीय कक्षा 8वी में प्रथम अर्चना, द्वितीय चित्ररेखा व गामिनी तृतीय स्थान पर रही। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने व अनुशासन में रहने को कहा साथ ही साथ कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया। विदाई ले रहे छात्रों ने अपना अनुभव को सुनाया व कक्षा छठवीं सातवीं के छात्रों को आशीष दिए।
उक्त अवसर पर देव कुमारी साहू, आसबाई साहू प्रबंधन समिति के कार्यकारिणी सदस्यगण व समस्त छात्र गण उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शतरूपा नाग व आभार प्रदर्शन हर्षलता साहू संस्था प्रमुख द्वारा किया गया।


