धमतरी

वन कर्मियों का धरना जारी
28-Mar-2022 7:59 PM
वन कर्मियों का धरना जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 28 मार्च। लगातार सातवां दिन छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के बैनर तले धमतरी जिले के वनकर्मी भी अपने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी मैदान धमतरी में संघर्षरत है।

वनकर्मियों के आंदोलन में जाने से प्रदेश के सभी जिलों के जंगलों के काफी क्षेत्र में आग लगने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे जंगलों में वन्य प्राणियों की आवाजाही ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही है। वन्य प्राणियों की मृत्यु की घटना की खबर आए दिन सुनने में मिल रही है अवैध कटाई अवैध निकासी जैसे वन अपराध की घटनाएं भी देखने सुनने को मिल रही है।

विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि वनकर्मियों की 12 सूत्रीय मांगों में से कुछ मांग पर सहमति बन चुकी है, लेकिन हमारी प्रमुख मांग वेतनमान 3050 वर्ष 2003 से लागू करना एवं ग्रेड पे का मांग के अनुरूप करना इस पर सहमति अभी शेष है, जिसके चलते वन कर्मचारी संघ लगातार संघर्षरत है और जब तक समस्त मांगे पूरी नहीं होती वन कर्मी संघर्षरत रहेंगे।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंदा हाथियों का दल धमतरी जिले के वन क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है वन कर्मियों की हड़ताल में रहने से कभी भी जनहानि एवं फसल हानि की संभावना बनी हुई है।


अन्य पोस्ट