धमतरी

बसंत महोत्सव में दिखा अवध की होली का रंग
23-Mar-2022 3:17 PM
बसंत महोत्सव में दिखा अवध की होली का रंग

कुरूद, 23 मार्च। प्राचीन श्रीराम मंदिर में उत्साह और उमंग के साथ बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें फाग मंडली ने नगाड़ा, तबला-ढोलक, झांझ-मंजीरा, बांसुरी के साथ फाग गीत गाकर श्रोताओं को अवध की होली का मंजर दिखाया।
रंग पंचमी के मौके पर मंगलवार शाम नगर की प्राचीन राम मंदिर में कोरोना के दो साल बाद फिर से इस बार बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम नारी के रामकुमार यादव की फाग मंडली ने नगाड़ा और पारम्परिक वाद्य यंत्रों के सहारे होली खेले रघुवीरा अवध में .... जैसे फाग गीतों के ऐसे तराने छोड़े, जिसे सुन श्रोता होली की मस्ती में झूम उठे।

ज्ञात हो कि फागुन में बजने वाले नगाड़े की जगह अब डीजे ने और फाग गीत की जगह फिल्मी गानों ने ले ली है। ऐसे में मंदिर परिसर में आयोजित रंग पंचमी में फाग के रसिक श्रोताओं के लिए होली का मज़ा दोगुना कर दिया। राम मंदिर के महंत अखिलेश वैष्णव ने सभी आगंतुकों का श्रद्धाभाव से सत्कार किया। देर रात तक चले बसंत उत्सव में पद्मश्री अनुप रंजन पाण्डेय, नवल शुक्ल, पृथ्वीराज सिंहदेव गुजरात, कृष्णा पाण्डेय उडि़सा, शिवप्रताप ठाकुर, भानु चंद्राकर, चिरायु सिन्हा, आशीष शर्मा, भुषण देवांगन, डुगेश साहू, जितेंद्र चन्द्राकर, चम्पालाल, सुनिल चन्द्राकर, सौरभ महावर, अविनाश शुक्ला, सचिन पुरी, विकास अग्रवाल, भारत साहू, हिरेश सिन्हा, रमेश ठाकुर आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट