धमतरी

जनपद अध्यक्ष ने किया प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
11-Mar-2022 4:03 PM
जनपद अध्यक्ष ने किया प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 मार्च।
मत्स्य कृषकों को स्वरोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से मछली पालन विभाग द्वारा दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्राम सिहाद में किया गया, जिसका शुभारंभ जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने किया।
भखारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहाद में  7 से 16 मार्च तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने बताया कि नरुवा गरुवा घुरवा बाड़ी की तरह ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने भूपेश सरकार ने मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए मछली पालन को कृषि का दर्जा देकर इससे जुड़ी कई योजनाएं लागू की है, जिसके तहत मछली पालन के लिए अनुदान राशि दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग मछली पालन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें ।


इस अवसर पर  मत्स्य अधिकारी बीआर मेश्राम, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव, सरपंच कोमल ध्रुव, ओमप्रकाश साहू जनपद सदस्य संतोष साहू, रिखीराम तारक, इतवारी, कुलेश्वर तारक सचिन धीवर, मनहरण, मनबोध , संतोष, दानीराम,  टीकाराम, किशोर, खिलेश, गिरवर, अशोक, उमेद, हीरालाल, कृष्णा निषाद, लीलाराम, सालिक, दशरथ, तामेश्वर , अनुसूइया, संतोषी,  राधाबाई, उषाबाई, तीजबाई तारक आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट