धमतरी

प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान
11-Mar-2022 2:36 PM
प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 मार्च।
छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह में नशा उन्मूलन, जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण, खाद्यान्न सुरक्षा, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, महिला जागरण, गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए भखारा की ज्योति हरख जैन को शॉल, श्रीफल, मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।    

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृंदावन हाल रायपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश की 108 महिला एवं सेवाभावी संस्थाओं का सम्मान उर्मिला देवी साहित्यकार, डॉ. सोनल जैन, डॉ.आरती उपाध्याय, सीमा कटेकर, रिपुदमन सिंह, नंदकुमार वर्मा, एबी दुबे, छबिलाल सोनी लेखक, लक्ष्मी नारायण लाहोटी आदि अतिथियों के द्वारा किया गया।

इसी तरह कुरुद के राजा चक्रधर आडिटोरियम परिसर में मातृशक्तियों के सम्मान के लिए मातृ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित महिला मड़ई मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सादगी, परंपरा और लोक संस्कृति की बानगी देखने को मिली।
आयोजन से जुड़े योगेश चन्द्राकर ने बताया कि नगर में काफी समय से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली मातृशक्तियों का मंच से उनके कार्यक्षेत्र का परिचय देते हुए प्रतिभा सम्मान किया गया, जिसमें सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर सेल्फी जोन, बच्चों के लिए झूला एवं चौपाटी की व्यवस्था की गई थी।
 


अन्य पोस्ट