दन्तेवाड़ा
हर्षोल्लाास से मनी बकरीद
21-Jul-2021 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 21 जुलाई। ईद उल जुहा (बकरीद) बुधवार को लौह नगरी बचेली में हर्षोल्लाास के साथ मनाया गया। मस्जिद में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज अदा कर कोरोना संक्रमण दूर करने व अमन चैन कायम रखने की दुआ मंागी। बच्चों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सभी ने एक दूसरे को त्यौहार की मुबारकबाद दी। घरों में भी नमाज अदा की गई, जिसके बाद कुर्बानी की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे