दन्तेवाड़ा

बारिश के बाद धान रोपाई में तेजी
15-Jul-2021 5:19 PM
बारिश के बाद धान रोपाई में तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,15 जुलाई।
वर्तमान में धान रोपाई में किसान जुटे हैं। उल्लेखनीय है कि बारिश के पिछडऩे की वजह से धान की रोपाई में विलंब हुआ है। चालू सप्ताह के आरंभ में हुई बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया था, जिससे किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत मिली। खेतों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के बाद किसान खेती में जुट गये हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्षा में कमी दर्ज की गई है।
 


अन्य पोस्ट