दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी निदेशक शतपथी आज बचेली में, तैयारियां पूर्ण
07-Jul-2021 9:16 PM
एनएमडीसी निदेशक शतपथी आज बचेली में, तैयारियां पूर्ण

   खदान क्षेत्रों का करेंगे दौरा    

बचेली, 7 जुलाई। नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के उत्पादन विभाग के निदेशक श्री पीके शतपथी आज 8 जुलाई को दंतेवाड़ा के लौह नगरी स्थित बचेली परियोजना में अपने दौरे पर आ रहे है। जिसके लिए सारी तैयारियॉ की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी श्रीमती सुरभि शतपथी के साथ बचेली गेस्ट पहुॅचेगे। रंगाई पुताई साफ-सफाई के साथ प्रशासनिक भवन व गेस्ट को सजाया गया है। खदान क्षेत्रो के दौरे के साथ-साथ लौह अयस्क उत्पादन की गतिविधियो की जानकारी लेगे। साथ ही विभागाध्यक्ष, श्रम संघो के साथ बैठक होगी। 


अन्य पोस्ट