दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 जुलाई। राज्य के आबकारी, वाणिज्य व उद्योग तथा प्रभारी मंत्री दंतेवाड़ा द्वारा शुक्रवार को किसानों को जिला कार्यालय परिसर में डीएमएफ अन्तर्गत कृषि आदान सामग्रियों का वितरण किया गया। उन्होंने घर वापस आइये अभियान अन्तर्गत आत्मसमर्पित नक्सली समूह कृषक झीरका के गंगू, ईतवारी, चैतू, हुंगा, सोमलू को ट्रैक्टर सह कृषि यंत्र का वितरण किया।
इसी प्रकार खनिज संस्थान न्यास निधि अर्न्तगत ग्राम घोटपाल, कारली, फरसपाल, चोलनार, पोटाली, लेण्ड्रा एवं समलवार के लघु कृषक क्रमश: पिड़ोराम, सन्तकुमार, हरीराम, चैतराम, पयकु, अशोक, सुरेश, देवा, संतोष एवं कोषा को मिनी राईस मिल दन्तेवाड़ा चितालंका, जावंगा, हाउरनार, मैलावाड़ा, तुमकपाल एवं गाटम के 10 किसानों को स्प्रिंकलर सेट तथा चंदेनार के दो कृषक छन्नू एवं सोना को मक्का हायब्रिड बीज मिनीकिट प्रदाय किया।
आदान सामग्री वितरण के दौरान सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक देवती कर्मा, विधायक बीजापुर विक्रम शाह मण्डावी, राज्य औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबीन्द्र कर्मा, जिला पंचायत तूलिका कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव प्रमुख रूप से मौजूद थे।