दन्तेवाड़ा
आदर्श विद्यालय में आवेदन 15 जुलाई तक
24-Jun-2021 9:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 24 जून। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा में शिक्षा 2021-22 प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिस हेतु आवेदन फार्म वितरण करने हेतु प्रारम्भ तिथि 15 जून एवं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई नियत है। आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा में छठवीं कक्षा हेतु अनु. जनजाति में 28, अनु. जाति में 05, पि.वर्ग/सामान्य में 02, नवमी कक्षा हेतु अनु. जनजाति में 05, अनु. जाति में 03 एवं ग्यारहवीं कक्षा हेतु अनु. जनजाति में 01 तथा अनु. जाति में 01 सीट रिक्त है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे