दन्तेवाड़ा

96 हितग्राहियों को पालिकाध्यक्ष द्वारा भवन अनुज्ञा वितरित
24-Jun-2021 9:15 PM
96 हितग्राहियों को पालिकाध्यक्ष द्वारा भवन अनुज्ञा वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 24 जून।
प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास मिशन अंतर्गत नगर पालिका परिषद बड़े बचेली निकाय के 96 हितग्राहियों को 24 जून को पालिकाध्यक्ष  पूजा साव के द्वारा भवन अनुज्ञा वितरित किया गया।

 दरअसल राज्य शहरी विकास अभिकरण छग के द्वारा 22 जून को इस योजना के अंतर्गत बचेली निकाय को 96 हितग्राहियों हेतु बीएलसी परियोजना अंतर्गत लागत राशि 303.24 लाख की स्वीकृति किया गया है। इसी के तहत हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा वितरित किया गया। 

इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, उपाध्यक्ष उस्मान खान, बीटीओए सचिव संजीव साव, पार्षद फिरोज नवाब, उपअभियंता प्रवीण कुमार साहु, हेमंत कुमार मंडावी, विश्वजीत मल्लिक, पार्षद तथा एल्डरमैन उपस्थित रहे। सभी हितग्राहियों ने केन्द्र व राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि हमें अब पक्का मकान मिलेगा। 


अन्य पोस्ट