दन्तेवाड़ा

एसपी का खुलासा
दंतेवाड़ा, 23 जून। वैश्विक महामारी कोविड-19 और खाद्य पदार्थों की विषाक्तता नक्सली संगठन के लिये त्रासदी बनी है। इस मामले में लगातार परत दर परत निकलती जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुलासा करते हुए कहा कि एक दर्जन नक्सली लीडरों की मौत हो चुकी है। इन मौतों की वजह कोविड-19 महामारी है। इसके साथ ही लॉकडाउन के कारण खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। इस वजह से भी नक्सली संगठन में खाद्य पदार्थों की कमी हुई। इसी कड़ी में कालातीत खाद्य पदार्थों के सेवन से भी नक्सलियों और उनके लीडरों की मौत हुई।
एसपी ने बताया कि सेंट्रल कमेटी सचिव हरिभूषण लखमू नाम के फर्जी नाम से भी सक्रिय था। नक्सली संगठन में एक लीडर अनेक नामों से सक्रिय रहता है, जिससे उसकी पहचान छिपाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने नक्सलियों से अपील की है कि राज्य शासन की पुनर्वास नीति का लाभ उठायें। घर वापस आए अभियान के अंतर्गत आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़े। जिससे कोविड-19 संक्रमित नक्सलियों का पुलिस द्वारा बेहतर उपचार कराया जा सके।