दन्तेवाड़ा

दिनेश शर्मा को पालिका कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
13-Jun-2021 8:55 PM
 दिनेश शर्मा को पालिका  कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

बचेली/ किरंदुल, 13 जून। नगर पालिका किंरदुल में कार्यरत दिनेश शर्मा (52) का निधन हो गया। वे किंरदुल नगर पालिका कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर थे। इससे पहले वे विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) कार्यालय दंतेवाड़ा थे, इसके बाद वे किरंदुल पालिका में आये। उनकी एक पुत्र व पुत्री है। 

मूलत: एमपी के हरदा जिले के रहने वाले हंै। इनके दो भाई है एक दंतेवाड़ा के आरईएस विभाग में थे, अभी एमपी में है, दूसरा भाई सुकमा जिला में एसडीओ के पद पर है। उनके निधन से किरंदुल-बचेली में शोक का माहौल है। रविवार को पालिका कार्यालय में अध्यक्ष मृणाल राय, सीएमओ एचआर गोंदे, पार्षदों व कर्मचारियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

 


अन्य पोस्ट