दन्तेवाड़ा
अपशिष्ट का हो विशेष प्रबंधन-कलेक्टर
11-Jun-2021 8:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 जून। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें जिला अस्पताल में बन रहे वॉयरोलॉजी लैब, ओटी और ट्रामा युनिट साथ ही अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। वहां की व्यवस्थाओं सभी आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और कोरोना के लिए राज्य से मिले गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने व बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने का निर्देश डॉ. संजय बघेल को दिए। उन्होंने सभी वार्ड एवं कक्षों में नेम प्लेट लगवाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, सीईओ जिपं अश्विनी देवांगन, सीएमएचओ डॉ. जी.सी.शर्मा और सिविल सर्जन डॉ. संजय बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे