दन्तेवाड़ा
खबर का असर, पुलिया मरम्मत शुरू
05-Jun-2021 8:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 5 जून। किरंदुल जाने वाली मार्ग पर पुराना मार्केट शिव मंदिर चेक डेम नंबर 5 की पुलिया जो जर्जर अवस्था में है, उसके मरम्मत का कार्य शनिवार से शुरू हुआ। वर्षा से जर्जर इस पुलिया की स्थिति को लेकर दैनिक ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए शनिवार को मरम्मत करने का कार्य शुरू करवाया। विभाग के एसडीओ पीके भगत एवं इंजीनियर पीआर मंडावी दोनों मौके पर मौजूद होकर कार्य करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि यह पुलिया काफी पुरानी है, जर्जर अवस्था में है। थोड़ी बारिश में ही पुलिया पर जलभराव की स्थिति आ जाती है, जिसके बाद लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे