दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल ने मई में लौह अयस्क उत्पादन व प्रेषण में प्राप्त की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि
03-Jun-2021 7:05 PM
 एनएमडीसी किरंदुल ने मई में  लौह अयस्क उत्पादन व प्रेषण  में प्राप्त की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि

बचेली, 3 जून। देश की नवरत्न एवं लौह अयस्क के उत्पादन में अग्रणी एनएमडीसी कंपनी के किंरदुल परियेाजना ने कोरोना महामारी के बीच मई माह में रिकार्ड तोड़ उत्पादन किया है। 

मई के दौरान एलसीएफ उत्पादन तथा एलसीएफ प्रेषण में अब तक के किसी भी मई माह की सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गई है। 10.45 लाख टन एलसीएफ का उत्पादन किया साथ ही 14.23 लाख टन एलसीएफ का प्रेषण किया है, जो पिछला रिकार्ड क्रमश: 10.39 एवं 12.87 लाख टन था।

परियोजना के इस उपलब्धि पर अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन ने कहा कि अब तक के किसी भी मई माह की सबसे अधिक ऊंचाईयों पर पहुंचने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। परियोजना के इस उपलब्धि के लिए सभी के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं । पिछले महिने भर से अधिक समय से लॉकडाउन लगा हुआ है, प्रशासन की गाइडलाईन का पालन करते हुए इस विकट परिस्थिति में भी लौह अयस्क का रिकार्ड तेोड़ उत्पादन है जो कि सभी कर्मचारी अधिकारिया के मेहनत का परिणाम है।

 मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी हमारी टीम इसी तरह प्रयास करती रहेगी, जिससे परियोजना उत्पादन, पे्रषण तथा आर्थिक लाभो की नई ऊंचाईयों को छू सकेगा।


अन्य पोस्ट