दन्तेवाड़ा
डेनेक्स के चूजों का टीकाकरण
25-May-2021 6:38 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 25 मई। दंतेवाड़ा की अपनी किसानों की कम्पनी डैनेक्स कडक़नाथ हैचरी फार्म द्वारा शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र दंतेवाड़ा में कडक़नाथ चिक्स के लॉट को पहला डोज मरेक्स वैक्सीन का लगाया गया। स्वस्थ चिक्स उत्पादन हेतु 5 दिन बाद पूरे लॉट को स्न१ और गम्बारो डिजीज की वैक्सीन लगाई जावेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे