दन्तेवाड़ा

सीजी टीका पोर्टल पर अपॉइंटमेंट मिलने के बाद भी नहीं लगा टीका
22-May-2021 9:09 PM
 सीजी टीका पोर्टल पर अपॉइंटमेंट मिलने के बाद भी नहीं लगा टीका

   पोर्टल में तकनीकी खामी, लोग हो रहे परेशान    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 22 मई।  तीन दिन पहले ही बचेली में 18 प्लस टीकाकरण शुरू हुआ है, जिसके लिए पुराना मार्केट हाईस्कूल को केंद्र बनाया गया है। लेकिन अव्यवस्था से लोग परेशान हंै। शनिवार को लोग टीका लगवाने के लिए भटकते नजर आए।

सीजी टीका वेब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन फिर वैक्सीन लगवाने का अपॉइंटमेंट मिलने के बाद भी लोगों को टीका नहीं लाा। काफी देर रहने के बाद भी लोगों को टीका नहीं लगने से लोग परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ सीमित टीका ही केंद्र तक पहुँच रहे हैं, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण पोर्टल में अपॉइंटमेंट ज्यादा लोगों का हो रहा है, जिससे टीकाकरण केंद्र में ज्यादा लोग पहुँच रहे हंै।

गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए ऑनलाइन  पंजीयन की व्यवस्था करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया था। बचेली नगर में काफी देर से 18 प्लस का वैक्सीनशन शुरू है।

 लोगों का कहना है कि कई दिनों से हमने पंजीयन करके रखा है लेकिन अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रहा था और जब अपॉइंटमेंट मिला तो कहते हूं वैक्सीन नहीं, दुबारा अपॉइंटमेंट लीजिए। इस पोर्टल में कुछ ना कुछ खामियां देखी जा रही है, कई बार तो यह पोर्टल खुलता ही नहीं है,ज्यादातर समय एरर दिखाता है। स्थानीय कर्मियों का कहना है इसमें हमारा दोष नहीं है, इस पोर्टल में कुछ गड़बड़ी है।

इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. जनार्दन ने कहा कि पोर्टल में दिक्कत चल रही है, 2-3 दिन में ठीक हो जाएगा। साथ ही वैक्सीन लगाने की गति में भी तेजी आएगी।


अन्य पोस्ट