दन्तेवाड़ा

बचेली के अमन का सीपीएल में चयन
26-Mar-2021 7:59 PM
   बचेली के अमन का  सीपीएल में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 26 मार्च। आईपीएल की तर्ज पर होने वाले छत्तीसगढ़  प्रोफेशनल लीग (सीपीएल) में लौह नगरी बचेली के अमन कुमार मिश्रा का चयन हुआ है, जो कि बस्तर केव्हीएस पैंथर की टीम से खेलेंगे।

सीपीएल टी20 किक्रेट प्रतियेागिता के लिए 14 मार्च को रायपुर के ग्रांड इम्पीरिया होटल में  ऑक्शन किया गया था। जिसमें बचेली के अमन का चयन हुआ है।

गौरतलब है कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडिय़ों का उचित मंच देने के लिए आगामी 1 से 18 अप्रैल तक राजधानी रायुपर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इस टी20 लीग का आयेाजन किया  जाएगा। आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश के 8 प्रमुख शहर सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर के नामों से टीम का गठन किया गया है। इस लीग का आयेाजन छतीसगढ़ कांग्रेस स्पोट्र्स सेल के द्वारा किया जा रहा है।अमन के पिता  रज्जन मिश्रा एनएमडीसी बचेली में कार्यरत है। वे खुद भी अपने समय के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके है। क्रिकेट में आगे बढऩे के लिए रज्जन ने हमेशा बेटे को प्रोत्साहित किया।

अमन के चयन होने पर जेनेसिस क्रिकेट क्लब के उमेश दास, अविनाश दास, परमेश्वर एव अन्य  क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। अमन ने हाल ही में जिला स्तर पर कई क्रिकेट प्रतियेागिता में अच्छा प्रदर्शन किया था।

 


अन्य पोस्ट