दन्तेवाड़ा

जेल में 61 बंदियों का उपचार
11-Feb-2021 11:36 PM
  जेल में  61 बंदियों का उपचार

  तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दन्तेवाड़ा, 11 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दंतेवाड़ा डॉ. विरेन्द्र ठाकुर के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला जेल दन्तेवाड़ा में मानसिक तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम संबंधी नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. देशदीपक, मनोरोग विषेशज्ञ डॉ. किशोर कवि एवं पार्वती नायर क्लीनिकल साईकोलॉजिस्ट के द्वारा जेल में 61 बंदियों का उपचार एवं नि:शुल्क परामर्श दिया गया। जिसमें 12 अनिद्रा संबंधी 25 न्यूरोशिस 01 साईकोसिस एवं 03 सामान्य घबराहट एवं चिंता वाले बंदियों का परामर्श एवं उपचार किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी द्वारा बंदियों को मानसिक तनाव से दूर रहने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह एवं जेल कर्मचारी संजय चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट